इंटरनेट से गाडी टोचन करने की विधि सीख दुपहिया वाहन चोरी करने वालों पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

0
472

आरोपियो से 03 मोपेड, 01 बुलेट, 04 मोटरसायकल कुल 08 नग बरामद।

जिला बालोद से थाना बालोद , गुण्डरदेही के अलावा अन्य जिला राजनांदगांव के खैरागढ मे दर्ज है चोरी के अपराध ।

इंटरनेट के माध्यम से गाडी टोचन करने की विधि सिखकर सुनसान खडे वाहनो को टोचनकर करते थे चोरी की वारदात।

बालोद जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हुए दोपहिया वाहन चोरी के मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा आरोपियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्षन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल राजेष बागडे़ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी साईबर सेल बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर नेतृत्व में एक विषेष टीम तैयार किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

बालोद जिले में चोरी के प्रकरण के आधार पर यहाँ से चोरों ने वारदात को दिया था अंजाम

प्रकरण क्र.01-बुलेट चोरी

दिनांक 13.02.2021 की सुबह करीबन 04ः00 बजे वार्ड क्र 09 बालोद में प्रार्थी दीपक चोपड़ा पिता दिवानचंद चोपड़ा उम्र 42 साल के घर के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके बुलेट रायल इनफिल्ड क्सासिक 350 क्र सीजी 024 एम.5553 किमती 65000/ को चोरी कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर थाना बालोद में अपराध क्र -49/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण क्र.02-एसपी साईन चोरी

दिनांक 18.02.2022 की रात्रि 00ः30 बजे गुण्डरदेही में प्रार्थी दर्षन जैन पिता विनोद जैन उम्र 35 साल के इलेक्ट्रकल दुकान के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके एसपी साईन मोटर सायकल क्र सीजी 24पी.6180 किमती 49000/ को चोरी कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्र- 41/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। जिसे बरामद किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg

प्रकरण क्र.03 हीरो मेस्ट्रो ग्रीन चोरी

विगत 10 दिवस के अंदर ही बालोद बस स्टैण्ड के आगे चौक से आरोपियान द्वारा हीरो मेस्ट्रो ग्रीन मोपेड की चोरी कर ले गये थे। जिसे भी बरामद किया गया है।

प्रकरण क्र.04 स्प्लेण्डर प्रो चोरी

थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम लाटाबोर से आरोपियान द्वारा स्प्लेण्डर प्रो क्र सीजी 04 सीटी 2674 की चोरी कर ले गये थे। जिसे भी बरामद किया गया है।

प्रकरण क्र.05-एसपी साईन चोरी

दिनांक 19.02.2022 की रात्रि को प्रार्थी मोहन लाल ख़त्री पिता सेवा लाल खत्री के खत्री ट्रेडर्स खैरागढ दुकान के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके एसपी साईन मोटर सायकल क्र सीजी 08 एसी-7309 कीमती 35000/ को चोरी कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर थाना खैरागढ जिला राजनांदगांव में अपराध क्र -118/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। जिसे भी बरामद किया गया है।

प्रकरण क्र.06-एक्टीवा 4जी चोरी

दिनांक 10.02.2022 की दोपहर 03ः00 को प्रार्थिया रूपाली सिंह पिता स्व. रविदित्य सिंह पता-वार्ड क्र 04 राजफैमिली खैरागढ घर के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके एक्टीवा 4 जी क्र सीजी 08 एसी-4632 कीमती 10000/ को चोरी कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर थाना खैरागढ जिला राजनांदगांव में अपराध क्र -100/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। जिसे भी बरामद किया गया है।

प्रकरण क्र.07-चोरी मे प्रयुक्त वाहन एक्टीवा

थाना बालोद में अपराध क्र -49/2022 धारा 379 भादवि के प्रकरण में आरोपियो द्वारा बुलेट को चोरी कर अपने वाहन एक्टीवा 4 जी से टोचन कर ले गये थे जिसे बरामद किया गया।

प्रकरण क्र.08-चोरी मे प्रयुक्त वाहन एक्टीवा

थाना गुण्डरदेही में अपराध क्र- 41/2022 धारा 379 भादवि के प्रकरण में आरोपियो द्वारा एसपी साईन को चोरी कर अपने वाहन एक्टीवा 4 जी से टोचन कर ले गये थे जिसे बरामद किया गया।

उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु विषेष टीम गठित कर भेजा गया था। टीम के द्वारा सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से प्रकरण के अज्ञात आरोपियो के संबध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी 01. गौरव साहू पिता नूतन साहू उर्फ मोनू पता-षंकर नगर सदभावना चौक दुर्ग जिला दुर्ग उम्र 19 साल 02. अपचारी बालक जिला दुर्ग, 03. अपचारी बालक जिला दुर्ग को चोरी के 03 मोपेड, 05 मोटर सायकल कुल 08 नग सहित गिरफ्तार किया गया।

उक्त लूट व चोरी के प्रकरण को सुलझाने व 01 आरोपी व 02 अपचारी बालक की विधिवत गिरफ्तारी में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक रोहित मालेकर, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक मिथलेष यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता-

गौरव साहू पिता नूतन साहू उर्फ मोनू उम्र 19 साल पता-षंकर नगर सदभावना चौक दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.)

02 अपचारी बालक (छ.ग.)

जप्ती – 01 नग मेस्ट्रो मोपेड, 02 नग एक्टीवा मोपेड, 01 बुलेट, 04 नग मोटरसायकल ।