संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन ने प्रेस वार्ता ली, सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को किया रेखांकित, प्रेसवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों का दिया जवाब

0
353

नारायणपुर 16 दिसम्बर 2020-सैय्यद वली आज़ाद

राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन ने आज दोपहर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता ली और राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। जिसमें जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुपोषण अभियान, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मलेरिया मुक्त बस्तर, पंढ़ई तुंहर दुआर, इंग्लिश मीडियम स्कूल, सार्वभौम पीडीएस, गढ़कलेवा योजना, वनोपज खरीदी, वनाधिकार पट्टों के वितरण, मनरेगा की उपलब्धियों के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। इसके अलावा उन्होंने जिले में राज्य शासन द्वारा दो वर्षों में किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रदेश सहित जिले के विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे, जिनका जवाब जैन ने दिया।

प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जिले में विगत 2 वर्षों में हुए विशेष कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले में सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र प्रदान किया गया है। वहीं बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मीडिया स्कूल की स्थापना भी की गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत् विभिन्न रोजगारमूलक कार्य संचालित कर लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जो सराहनीय है। श्री जैन ने बताया कि जिले में सुपोषण अभियान के कुशल संचालन की बदौलत कुपोषण दर में कमी देखने को मिली है। पहले जो कुपोषण दर 31 प्रतिशत से अधिक थी, वह अब घटकर लगभग 19 प्रतिशत के करीब हो गयी है। इस प्रकार विगत 2 वर्षो में जिले में कुपोषण की दर में 12.42 प्रतिशत की कमी आयी है।


उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए नारायणपुर सहित अबूझमाड़ क्षेत्र में विशेष चिकित्सकों एवं अन्य पदों पर भर्ती की गयी है। जिसका प्रतिफल अब दिखाई देने लगा है। कोविड-19 से बचाव हेतु जिला प्रशासन मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अमले ने बेहतर काम किया है। जिले में कोरोना के अधिक से अधिक जांच की गयी, जांच के दौरान पॉजिटिव पाये गये लोगों को समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधा देकर उन्हें स्वस्थ कर घरों को भेजा गया है। कोविड केयर सेंटर में कोरोना के मरीजों को निःशुल्क भोजन एवं दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चन्दन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी सहित कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर गौरी शंकर नाग उपस्थित थे।