अखिल भारतीय हल्बा,हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के द्वारा सामाजिक पत्रिका परिचायिका बिहाव मड़वा के विमोचन ग्राम गोड़लवाही सामाजिक ब्लाक डोंगरगांव जिला राजनांदगांव में आयोजित बैठक में किया गया। पत्रिका में महासभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त ब्लाकों से युवतियों की एकत्रित बायोडाटा को प्रकाशित किया गया। पत्रिका प्रकाशन के प्रथम वर्ष होने के कारण सभी ब्लाक के द्वारा सराहनीय सहयोग मिला है।विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा बालोद के अध्यक्ष लेमनसिंह करबगिया जी थे।
इस अवसर में ब्लाक अध्यक्ष भीषम उर्वशा, नुनकरन भुआर्य,बनवाली राम गोआर्य,मोचीराम चुरेन्द्र,छगन बढ़ई, गिरधर रावटे,रामलाल नायक,ईश्वर लाल भुआर्य,झुमुकलाल परसाई,सजन चुरेन्द्र,केशव ठाकुर,इनमसिंह ठाकुर डोंगर गांव ब्लाक निर्णायक समिति अध्यक्ष पंचराम भैसारा, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र मसिया महासभा कोषाध्यक्ष भुजबल गौर, पूर्व युवाध्यक्ष महासभा बालोद डॉक्टर देवेन्द्र माहला सहित सर्कल अध्यक्ष ग्राम प्रबंधक एवम विभिन्न ब्लाक के सामाजिक पदाधिकारी गन उपस्थित रहे।
बैठक के पश्चात शहीद गैंद सिंह जी के शहादत को याद करने हेतु आयोजित श्रद्धांजलि सभा हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन किया गया।20 जनवरी के कार्यक्रम हेतु अतिथियों के सम्बंध में आवश्यक चर्चा की गई एवम उन्हें आमंत्रित करने की जीम्मेदारी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मसिया एवम आयोजन समिति अध्यक्ष भीषम उर्वशा को दी गई है।यह जानकारी महामंत्री टेकराम भण्डारी ने दिया।