माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया

0
199

माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में पिछले 30 वर्ष की भांति इस वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर विशाल भंडारा का कार्यक्रम रखा गया था प्रातः 4 बजे से देर रात 9 बजे तक लोगों का हजूम लगा रहा संध्या 7 बजे से रुद्राभिषेक ,पूजन महाआरती की गई |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

माँ झरन मैया समिति के द्वारा लगातार दूसरे वर्ष आँगा देव की भव्य शोभायात्रा वार्ड नं 12 से मंदिर प्रांगण से प्रारंभ की जो महुआ चौक कोंडे रोड़ पुराना बाजार वार्ड नं 18 गणेश शीतला मंदिर से होते हुए वार्ड नं 20 ग़ांधी चौक चंडी मंदिर ,वार्ड नं 19 सुभाष चौक शीतला मंदिर से मुख्य मार्ग से राजबाड़ा मंच से होते हुए माँ दंतेश्वरी मंदिर से वार्ड नं 10 यादव पारा होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर समापन किया गया जिसमें सभी पांचों वार्डों में जनता ने जगह जगह भव्य स्वागत सत्कार किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is gangu.jpg

सभी कार्यक्रम में माँ झरन मैया समिति के रमेश मित्तल संरक्षक, महेश सहारे अध्यक्ष,सोहन भारद्वाज उपाध्यक्ष, नरोत्तम सागर सचिव,आनंद साहू कोषाध्यक्ष, ठाकुर राम रावटे संगठन मंत्री, मनीष पाठक सह संगठन मंत्री, वेनुराम पटेल भंडारा प्रभारी,मनोज जैन संरक्षक,अशोक शाह, दिलीप साहू,राजकुमार साहू व सेवा सदस्यों ने सराहनीय योगदान देकर सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया माँ झरन मैया मंदिर समिति अपने सभी सहयोगी दानदाताओ का हार्दिक आभार व्यक्त करती है जिनके सहयोग से निरंतर हम सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक कर पा रहे है