बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी ने बस्तर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों को दिया करोड़ों विकास कार्यो की सौगात

0
73

बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी ने बस्तर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों को दिया करोड़ों विकास कार्यो की सौगात |

♦️ बस्तर विधानसभा क्षेत्र के NH43 बालेंगा स्कूल पारा से पिपलावंड तक 9.30 किमी तक रोड का भूमिपूजन किया जिसका लागत राशि 67.89 लाख रुपये है |

♦️ पिपलावण्ड रोड आर.डी.3 किमी नयागुडापारा दुबेउमर गांव भूमिपूजन किया जिसकी लागत राशि 20.19 लाख रुपये की है |

♦️ इच्छापुर से कोसमीगुडा बगमोहलई तक 9.80 किमी है जिसकी लागत राशि 89.52 लाख रुपये है |

♦️ इच्छापुर 2 माध्यमिक शाला का भूमिपूजन किया गया जिसकी लागत राशि है 13.00 लाख रुपये की है |

♦️ इंटर लॉकिंग सीमेंट कंक्रीट ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य मेन रोड से गुफनी दुबेउमरगांव 800.मी. जिसकी लागत राशि 26.20 लाख रुपये है |

♦️ बस्तर मरलेंगा रोड से बड़ेपारा मुंडापाल तक आर.डी.7.50.किमी तक जिसकी लागत राशि 26.20. लाख रुपये है |

♦️ बस्तर से खासपारा मरलेंगा तक 12.25.किमी जिसकी लागत राशि 90.25. लाख रुपये है

♦️ बस्तर मरलेंगा रोड से तरईगुडा करमरी तक 4.55.किमी जिसकी लागत राशि 34.36 लाख है

♦️ बस्तर मरलेंगा रोड से पटेलपारा आड़ावाल तक 2.63. किमी जिसकी लागत राशि 21.04. लाख रुपये है

♦️ NH-43 से बड़ेचकवा तक 5.30.किमी जिसकी लागत राशि 37.62 लाख रुपये है

♦️ महिला स्व सहायता समूह ग्राम संगठन बैठक सांसद निधि भवन लागत 5 लाख 85 हजार लोकार्पण

♦️ डीएमएफटी मदद से बालक छात्रावास दुबेउमरगांव अतिरिक्त कक्ष लागत 11 लाख 56 हजार भूमि पूजन

♦️ डीएमएफटी मद से धरती माता महिला स्व.सहायता समूह फेयर ब्लॉक ईट निर्माण करने हेतु भूमि पूजन लागत 20 लाख |

♦️ बस्तर विधायक ने कहा कि बस्तर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों की मांग अनुरूप ही आज हमारी सरकार ने जमीनी स्तर से लेकर घर घर तक हर योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है इससे लोगों को राहत भी मिल रही है पिछली सरकार की भांति हमने इस सत्र में बहुत से कार्यों का पूरा किया है|

♦️ जिसमें मौजूद रहे दिनेश यदु, बालेश दुबे,गणेश बघेल,वेदवती कश्यप,चंपा ठाकुर,शोभाराम मार्कंडेय, रियाज खान, लखेश्वर कश्यप,राम्या राम, डमरूधर,जितेंद्र तिवारी,मोहनीश,टिकेस्वरी मंडावी, श्यामकुमारी,नवल मौर्य,हरि राम बघेल,रूपेंद्र भंडारी,रूपसाय कोर्राम, हीरा सिंह, मानसिंह कश्यप,लखेश्वर मंडावी, अस्ति मंडावी,शेख अनस खान,सुखराम कश्यप,दशमी कवासी, धनेस्वर नेताम,सुरेश कश्यप,एवं समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे |