परीक्षेत्र एवं ग्रामीण कर्मा जयंती महोत्सव ग्राम पंचायत अंडी डौंडीलोहारा में शामिल हुई कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया

0
102

भक्त माता कर्मा नारी शक्ति की मिसाल रही अपने भक्ति से भगवान कृष्ण को खिचड़ी खिलाई ,छत्तीसगढ़ में तेली साहू समाज बहुत बड़ा समाज है इससे अन्य समाज को भी इनकी अच्छाई ग्रहण करनी चाहिए जो कि एक संगठित और शिक्षित समाज में से एक है इनका हमें अनुसरण कर आगे बढ़ना चाहिए, अनिला भेड़िया छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी और कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया हमारे साहू समाज के भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव के लिए शासकीय अवकाश घोषित किए यह एक साहसिक कदम एवं साहू समाज के लिए सही निर्णय इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को बहुत-बहुत बधाई एवं साहू समाज की ओर से आभार व शत-शत अभिनंदन लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

3 अप्रैल 2022 को डौंडीलोहारा परीक्षेत्र एवं ग्रामीण स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत अंडी में किया गया इस महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन अति विशिष्ट अतिथि माननीय रमेश सोनवानी जी अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा अध्यक्षता माननीय संतोष कुमार साहू जी अध्यक्ष परीक्षेत्र साहू संघ डौंडीलोहारा विशिष्ट अतिथि लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, महावीर कलिहारी जी कार्यकारी अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा माननी शिवेंद्र बहादुर साहू जी संयुक्त सचिव तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा भानु देवदास साहू जी सरपंच एवं संरक्षक परीक्षेत्र साहू संग डौंडीलोहारा माननीय हीरई बाई ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत अंडी माननीय पीआर साहू जी सेवानिवृत्त व्याख्याता मंडी माननीय नौशाद राम गंगवार जी सेवानिवृत्त शिक्षक संबलपुर माननीय रवि चंद साहू जी सेवानिवृत्त शिक्षक मेरी माननीय कल्याण जी साहू जी पूर्व परीक्षेत्र अध्यक्ष परिषद साहू संधि लोहारा माननीय अनीता साहू जी पार्षद एवं उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा माननीय संतराम ठाकुर जी

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

ग्रामीण अध्यक्ष आदिवासी हलबा समाज माननीय राम सिंह पटेल जी अध्यक्ष ग्रामीण समाज माननीय भाव सिंह यादव जी अध्यक्ष यादव समाज अंडी माननीय राम किस शर्मा जी ब्राम्हण समाज अंडी माननीय सुफल दास मानिकपुरी जी मानिकपुरी समाज ग्राम अंडी के सानिध्य में करमा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया माननीय कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर साथ मेअनिल लोढा मंत्री प्रतिनिधि हस्तीमल जी सांखला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा मेघनाथ साहू महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा माधव गिरी गोस्वामी जनपद सदस्य गणेशराम रात्रे पूर्व जनपद सदस्य संजय गुप्ता एल्डरमैन गुलाब भंसाली मीडिया प्रभारी और गोपी साहू उपाध्यक्ष नगर साहू समाज डौंडीलोहारा विशेष रुप से उपस्थित रहे सर्वप्रथम ग्राम पंचायत आंधी में भक्त माता कर्मा की कलश यात्रा निकाली गई और पूरे नगर भ्रमण करते हुए भक्त माता कर्मा की पूजा आरती एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया तत्पश्चात सामाजिक चर्चा भी की गई उसके बाद माननीय अतिथियों का बारी बारी से स्वागत सम्मान करते हुए मंचासीन अतिथियों द्वारा समस्त सामाजिक बंधुओं को और आम नागरिकों को उद्बोधन के रूप में आशीर्वाद के रूप में संदेश दी गई जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री ने साहू समाज के जनमानस को एवं आम नागरिकों को भक्त माता कर्मा के महिमा के बारे में बताई और माननीय कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा की थैली साहू समाज अपने आप में एक शिक्षित और बहुत बड़ा समाज है इससे अन्य समाज के लोगों को भी उनके अच्छाइयों को अंश अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए भक्त माता कर्मा ने अपने भक्ति से भगवान कृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई इसलिए भक्त माता कर्मा नारी शक्ति में एक महान नारी के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे देश में जाना और पहचाना जाता है उक्त सारगर्भित उद्बोधन माननीय कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने जनमानस को देते हुए ग्रामीण साहू समाज अंडी के मांग को सहर्ष स्वीकार

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg