जिला पीएलसी समूह बालोद स्तर एक विषय गणित के जिला पीएलसी सदस्य टुमनलाल सिन्हा व स्तर एक विषय हिंदी जिला पीएलसी सदस्य शारदाचरण देशमुख द्वारा 100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान के तहत शालाओं का अवलोकन किया गया। 14 सप्ताह तक चलने वाले इस पठन एवं गणितीय कौशल अभियान अब अंतिम चरण में आ चुका है, जिसके अंतर्गत जिला पीएलसी समूह बालोद द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला चिपरा, संकुल केंद्र चिपरा, विकासखंड डौण्डी, जिला बालोद का अवलोकन व प्रपत्र संकलन तथा पीएलसी गतिविधियों पर चर्चा की गई।
100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान कार्यक्रम का बाह्य निरीक्षण का मूल्यांकन प्रपत्र पर चर्चा करते हुए निम्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की गई। 100 दिवसीय पठन कौशल अभियान में बच्चों में क्या-क्या परिवर्तन आप देख पा रहे हैं? प्रतिदिन कितने प्रतिशत बच्चे सहभागी रहते हैं? क्या बच्चे पढ़ाई में रुचि लेकर नियमित शाला आने लगे हैं? ब्लॉक से समय पर अभ्यास पुस्तिका प्राप्त हो रही है? क्या बच्चे अभ्यास पुस्तिका का नियमित उपयोग कर पा रहे हैं? शाला में विद्यार्थी सूचकांक लगाया गया है? सूचकांक के आधार पर निर्धारित दक्षता में आप बच्चों में कितना प्रतिशत दक्षता देख पा रहे हैं?
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
क्या सीखने सिखाने हेतु सहायक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है? क्या बच्चे इस कार्य के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं? क्या बच्चों को एक दूसरे से सीखने का अवसर दिया जा रहा है? 100 दिवसीय पठन कौशल अभियान में बच्चों में क्या-क्या परिवर्तन आप देख पा रहे हैं? शाला स्तर पर गठित मॉनिटरिंग टीम द्वारा अब तक कितनी बार निरीक्षण किया गया है? 100 दिवसीय अभियान के तहत शाला स्तर पर कराया गया कुछ बेहतर प्रयास? आपने बच्चों में क्या परिवर्तन देखा? शाला में कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जा रहा है इसके लिए कोई सुझाव दे सकते हैं? पीएलसी समूह का निर्माण प्रत्येक स्तर पर किया गया हैं जैसे शाला, संकुल, विकासखंड, जिला, राज्य। 100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक पीएलसी समूह शालाओं से 14 सप्ताह के कार्यों की गतिविधि फोटोग्राफ्स, वीडियो, प्रतिवेदन, निरीक्षण संकलन डाटा जिला पीएलसी को जानकारी संप्रेषित करें। शासकीय प्राथमिक शाला चिपरा के पीएलसी सदस्य श्री चेतन डडसेना (हिंदी) व श्री वीरेंद्र कोठारी (गणित) का कार्य अनुकरणीय हैं। कोरोना काल को छोड़कर प्रत्येक सत्र में शाला के 20% छात्र उत्कृष्ट विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय, के लिए चयनित होते हैं। जिला पीएलसी समूह द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला चिपरा, का अवलोकन संतोषप्रद रहा। जिला पीएलसी समूह अवलोकन की इस अवसर पर शाला परिवार चिपरा के सभी सदस्यों की उपस्थिति व सहयोग शत प्रतिशत रहा।