नारायणपुर पुलिस द्वारा लाॅकडाउन में जरूरतमंद गरीब परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री व मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

0
196

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

कोरोना माहमारी के संक्रमण को नियत्रिंत करने शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नारायणपुर द्वारा जिला नारायणपुर में धारा 144 एवं लाॅकडाउन की घोषणा किया गया है। इस कोरोना माहमारी के दौर में लाॅकडाउन के दौरान श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार जरूरतमंद गरीब परिवार जिनके पास खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं है, ऐसे गरीब परिवारों का पताकर उनके घरों में निशुल्क राशन एवं मास्क पहुंचाने का कार्य पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा करूणा फाउण्डेशन की टीम द्वारा किया जा रहा है। राशन सामग्री में चांवल, दाल, आलू, प्याज, हल्दी, मिर्च, धनिया, नमक, तेल, साबून की पैकेट बनाकर एवं साथ में मास्क का निशुल्क वितरण कर लोगों से लाॅकडाउन के समय अपने परिवार के साथ घरों में रहने का अपील किया जा रहा है।

नारायणपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि अपने आसपास रहने वाले ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवार जिनके पास दो वक्त का भी राशन उपलब्ध नहीं है ऐसे लोगों की जानकारी मिलने पर उनका हरसंभव मदद् करें या नारायणपुर पुलिस व करूणा फाउण्डेशन को सूचित करें ताकि उन जरूरतमंद परिवारों को समय पर आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा सके, ऐसी विषम परिस्थिति में नारायणपुर पुलिस, आम नागरिकों के साथ है एवं आपकी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। नारायणपुर पुलिस पुनः आम नागरिकों से अपील करता है कि लाॅकडाउन के दौर में अपने परिवार सहित अपने-अपने घरो में सुरक्षित रहे तथा कोरोना दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करतें हुए कोरोना महामारी के नियत्रंण में हमारा सहयोग करें।