एक युवा जनप्रतिनिधि ऐसा भी – जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र पहुंचे कोविड सेंटर अस्पताल, कोविड मरीजो व स्टाफ नर्सो से मिलकर उनका बढ़ाया मनोबल

0
142

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

जिला अस्पताल कोविड सेंटर केयर गारंजी अस्पताल पहुँच कर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष युवा जनप्रतिनिधि पार्षद अमित भद्र ने किया कोविड (कोरोना) मरीजो से मुलाकात। जी हा पीपीटी कीट में युवा पार्षद जनप्रतिनिधि अमित भद्र और उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ही है।

युवा नेता अमित भद्र द्वारा कोविड केयर गरंजी के सभी वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना, मेडिकल वेस्ट के सही निष्पादन की जांच की और व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा, कमरों में प्रकाश व्यवस्था के लिए भी कहा, मरीजो को दिए जाने वाला भोजन भी खुद खाकर देखा, डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ से चर्चा कर उनका भी मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज छग की भूपेश सरकार ,शासन प्रशासन, सभी जनप्रतिनिधियों हम सब आपके साथ हमेशा खड़े है,आपके हर संभव मदद के लिए तैयार है। छग के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निगरानी टीम भी गठित की गई है जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन हमारे द्वारा उनको भेजी जाती है। इस महामारी से हम सब मिलकर लड़ रहे है और जीत रहे है। बस कुछ दिन और फिर हम सब साथ होंगे पहले की तरह।

ज्ञात हो कि युवा पार्षद जनप्रतिनिधि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र द्वारा लगातार कई बार जिला कोविड सेंटर पहुँच कर कोविड मरीजो से सीधे मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य, भोजन, दवाई, आक्सीजन को लेकर बात कर रूबरू हुए, साथ ही मरीजो उनके परिवार व रात दिन ड्यूटी करने वाले डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य स्टॉप सभी का मनोबल बढ़ाते हुए सभी स्टाफ का धन्यवाद भी कहा जो इतने कठिन परिस्थितियों में भी आप सब मिलकर इस महामारी से लड़ने में हम सबकी मदद कर रहे हो।

युवा नेता अमित भद्र के साथ कोविड सेंटर में डॉ. तारक स्टाफ नर्स प्रमिला, दीपिका, सरस्वती, सुशीला, डिगेश देवांगन, बिट्टू नेताम मौजूद रहे।