बस्तरीन तेलगींन माता क्रिकेट प्रतियोगिता बड़े देवड़ा कार्यक्रम के समापन में पहुंचे बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल

0
86

बस्तर विधायक ने कहा की सभी प्रतियोगीयों को बधाई एवं शुभकामनायें सभी खिलाड़ियों ने इस हिस्से के भागीदार बने खेल एक खिलाडी भावना से खिलाड़ी के लिए खेल भावना का होना बहुत ही आवश्यक है खेल से जंहा शारीरिक विकास होता है वही बौद्धिक विकास भी होता है और खिलाड़ियों को यह भी आवश्यक है की हमारे पूर्वजों के समय से खेले जा रहे है खेल कबड्डी, खो-खो ऐसे विभिन्न खेल है जो की हमारे अपनों को याद दिलाती है ऐसे खेलों का भी आयोजन करना चाहिए ताकि आने वाले पीढ़ी को भी ऐसे खेलों का अनुभव हो और आप सभी को पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

आप सभी को ज्ञात हो की यह आयोजन बड़े देवड़ा में कई वर्षों से चली आ रही है इस बार कई टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था अंतः में आखिर दो टीमों के बीच फ़ाइनल मैच खेला काफ़ी रोमांचक रहा खिलाड़ियों ने बहुत ही शालीनता पूर्वक खेलते हुए खेल का प्रमाण दिया है वही इसमें धनपुर और मगनार के मध्य खेला गया मगनार के खिलाड़ियों बहुत ही अच्छा खेलते हुए 15 ओवर के मैच को 12 ओवर में तब्दील में बदल दी धनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाये वही मगनार की टीम ने लछय का पीछा करते हुए मात्र 12 ओवर में ही पूरा कर लिया इस मैच धुरंदर बल्लेबाज व मेन ऑफ़ द मैच एवं मेन ऑफ़ द सीरीज दुलसिंग रहे जो की पुरे मैच में 91 रन बनाकर प्रथम पंक्ति में रहे

जिसमें मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य धनुरजय, सरपंच विघनेस्वर, गोपाल कश्यप,जगम राम, अनत राम,मगरू बघेल, भगवान बघेल,कमलू भारती, रुपसिंहपुजारी,नरसिंह,कुलधर,टीकाराम,मीनू, हेमसागर,तुलाराम बैध, धनानंद,सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण मौजूद रहे