नगर पंचायत चिखलाकसा में मनाया गया श्रमदान कर स्वच्छता अभियान

0
181

चिखलाकसा नगर पंचायत चिखलाकसा में आज स्वच्छता अभियान के तहत सभी 12 वार्डों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 01/10/2023 को नगर पंचायत चिखलाकसा  में समस्त 12 वार्डो में एक घंटा एक साथ सफाई कार्य एवम श्रम दान किया गया । स्वच्छता के लिए कचरों का सही निस्तारण बहुत ज़रुरी है। गीले, सूखे एवं खतरनाक कचरों को अलग-अलग कर क्रमशः हरे, नीले एवं काले डस्टबिन में डालना चाहिए। इन स्वच्छ व अच्छी आदतों को अपनाएँ और स्वच्छता की मुहिम में भागीदार बनने और बेहतर कल के निर्माण में आपका योगदान महत्वपूर्ण है। नगर पंचायत चिखलाकसा एक क़दम स्वच्छता की ओर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वप्रथम शपथ ली गई शपथ के बाद सभी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सफाई अभियान शुरू किया जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा अरविंद नाथ योगी के निर्देशानुसार में इस अभियान को सफल बनाया गया इसमें विशेष रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भीखि मसीह। नगर पंचायत उपाध्यक्ष। अब्दुल इब्राहिम । उप अभियंता राकेश पाठक। समस्त वार्ड पार्षद और समस्त नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित हुए।