संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भागवत कथा में लिया धर्मलाभ

0
96
  • वृंदावन से पधारे कथा वाचक पं. अभिषेक पाठक से लिया आशीष

जगदलपुर शहर के धरमपुरा में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा वाचक वृंदावन के पं. अभिषेक पाठक हैं। विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कथा स्थल पहुंच कर धर्मलाभ लिया। उन्होंने कथा वाचक से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।रेखचंद जैन आरती एवं पूजन में शामिल हुए तथा विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर में सुख, शांति समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब लोग अपने जीवन की आपाधापी में आध्यात्मिकता से दूर होते जा रहे हैं,

ऐसे समय में भागवत कथा मन को शांति एवं जीवन को नई दिशा देती है। भागवत कथा हमें अच्छा जीवन जीने की शिक्षा देती है। भागवत कथा जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों का भी सामान्य हल देती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा जीवन प्रबंधन का मंत्र है।इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा मौजूद रहे।