जगदलपुर। प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा शनिवार की शाम अपने गृह ग्राम सुकमा जिले के नागारास पहुंचे। जहां 4 एकड़ खेत में टमाटर की खेती कर रहे पुत्र बोंके कवासी के खेत का जायजा लिया। जहां टमाटर की फसल पक चुकी हैं और बाजार में बेचने के लिए कैरेट में डाला जा रहा था। उन्होंने टमाटर की खेती में लगी लागत और 4 एकड़ में कितनी क्विंटल टमाटर की पैदावार हुई है उसकी जानकारी ली। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि अब बस्तर के किसान जो पहले केवल धान की फसल साल में एक बार लेते थे अब वे सब्जी की पैदावार भी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि मंत्री के बड़े पुत्र खेती-किसानी का ही काम करते हैं। इस मौके पर मौजूद ग्राम के अन्य किसानों को उन्होंने धान के अलावा टमाटर, मिर्ची, गोभी, भाजी जैसे आमदनी देने वाले दूसरी फसल को भी लगाने की समझाईश दी।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार