जिसमें मुख्य अतिथि आरएमएसए में व्यवसायिक शिक्षा के नोडल अधिकारी सूरज निर्मलकर एवं व्यवसायिक शिक्षा के अतंर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षक पंकज गर्ग थे। अतिथियों ने मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्र-छात्राओं को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार और प्रोत्साहन मिलने से विद्यार्थियों में काफी हर्ष देखा गया। मुख्य अतिथि सूरज निर्मलकर द्वारा छात्र -छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति मार्गदर्शन दिया गया। समस्त कार्यक्रम प्राचार्य भावना दीक्षित, व्यवसायिक प्रशिक्षक खगेंद्र पाढ़ी एवं शकुंतला कुजूर के मार्गदर्शन में विद्यालय के समस्त स्टॉफ के सहयोग से संपन्न कराया गया।
इंजीनियर्स डे पर मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन
जगदलपुर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल दोडरेपाल में 15 सितंबर को इंजिनियर्स डे (अभियंता दिवस) के अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा ऑटोमोबाईल, एग्रीकल्चर ट्रेड के अंतर्गत मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र- छात्राओं ने तरह तरह के मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया।