छात्राओं ने कहा कि महाविद्यालय के अंतर्गत बहुत से विधार्थी स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगे स्नातकोत्तर परीक्षा या अध्यापन के लिए विगत कई वर्षों से अन्यत्र महाविद्यालय में या अन्यत्र जिला में एम. ए.की पढ़ाई करने के लिए जाने वाले छात्र छात्राओं को बहुत समस्याएं होती है जिसके कारण छात्रों को अत्यधिक आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता क्योंकि बस्तर में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की संख्या बहुतायत है जो उच्च शिक्षा और भारी-भरकम फीस को जमा ना कर पाने में असमर्थ रहते हैं जिसके कारण बहुत सारे विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई से वंचित रहना पड़ता है |
बस्तर विधायक ने कहा बकावंड एक ऐसे क्षेत्र है जँहा पर कई ग्राम पंचायत और जनसंख्या अधिक है और लोगों के लिए यही एक आस है अथक प्रयास से इस क्षेत्र में कॉलेज तो खुल गया लेकिन मेरे संज्ञान मे है इस कॉलेज की जीर्णोद्धार करना ही एक बहुत अच्छी पहल होगी और मै समय समय पर उच्च स्तर तक कॉलेज की समस्या से अवगत कराता हुँ जिस तरह से हमनें अपने कॉलेज के दिनों मे जो परेशानी झेलनी पड़ी है उस समस्या को अभी के वर्तमान मे हमारे विद्यार्थी को इस तरह की समस्या ना हो इसलिए मैंने हॉस्टल बनाने हेतु उच्च विभाग को अवगत कराया है और आने वाले समय समय मे छात्र-छात्राओं के लिए 50-50 सीटर हॉस्टल खोलने हेतु दिया हूं और कॉलेज की हर परिस्थिति मे कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को हम निश्चित रूप से पूरा कर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को राहत देंगे |