बालोद जिले में ग्रामीणों के बीच हाथियों का दहशत

0
1107

बालोद जिला में लगातार हाथियों का कहर जारी चंदा दल के हाथियों ने वनंमडल परीक्षेत्र बालोद के तांदुला दुबान एरिया के धरमपुर, नर्रा , बरही जंग में विचरण करते देखा गया | जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं | आसपास हाथियों का लोकेशन नर्रा, बरही धर्मपुर रहा हैं | वन विभाग ने ग्राम नर्रा धरमपुर तालगांव, नहर, डेरा सेमरकोना अधियाटोला साल्हेटोला, मटिया देवार्भाट गस्तीटोला के गाँव को अलर्ट जारी करते हुये झलमला से रानी माई मंदिर मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया हैं |

सरपंच करा रहे हैं गाँव में मुनियादी घर में रहे सुरक्षित जैसे जैसे हाथियों का लोकेशन मिल रहा हैं उस हिसाब से वन विभाग की ओर से आसपास गाँव में मुनियादी करवाकर लोगों को अलर्ट कर रहे  इसके अलावा वन विभाग की टीम गाँव स्तर पर लोगों को समझाइश दे रहे हैं और अपील कर रहे हैं की जंगल खेत की ओर न जाये स्थिति ऐसी हैं की कई गाँव के किसान धान की बोआई भी नहीं कर पा रहे हैं | गाँव हो जंगल जहाँ भी दल की एंट्री होने के सूचना मिल रही हैं गाँव में मुनियादी करवाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा हैं हाथियों का लोकेशन रोजाना बदल रहा हैं | इसी हिसाब से क्षेत्र के गाँव के लोगो को अलर्ट किया जा रहा हैं | सूत्रों के अनुसार हाथियों का दल 23 – 24 हाथी हैं |

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

वन विभाग ने इन गाँव के लिए अलर्ट जारी – वन विभाग की ओर से 10 गाँव के लिए अलर्ट जारी किया हैं नर्रा ,नहरडेरा , धरमपुर, तालगांव सेमरकोना, अधियाटोला साल्हेटोला , मटिया, देवार्भाट गस्तीटोला में से किसी भी गाँव के लिए अलर्ट जारी कर लोगों को समझाइश दी गई हैं की बेवजह बाहर न निकले |बताया जा रहा हैं की वहीँ निगरानी के लिए वन विभाग की ओर से बालोद गुरुर दल्लीराजहरा में पदस्थ वनरक्षकों की डियूटी लगाईं गई हैं टीम के सदस्य लोकेशन ट्रेस कर उच्च अफसरों क सूचना से रहे हैं