बालोद – बालोद जिला स्वास्थ्य विभाग में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, कोरोना से संक्रमित मरीजों को लगा रहे है एक्सपायरी ड्रिप | इस प्रकार की जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मरीजों को मौत के मूंह में धकेलने वाला है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति को खल्लारी से बालोद जिला अस्पताल रेफ़र किया गया था लेकिन अस्पताल में जो ड्रिप लगाई गई थी उसकी डेट निकल चुकी थी अर्थात एक्सपायरी हो गई थी फिर भी बिना देखे मरीज को लगा दिया गया बात तब पता चली जब मरीज के परिजन द्वारा देखा गया कि जो ड्रिप लगाई जा रही है वह एक्सपायर हो गई है | इस मामले में एक नहीं चार-चार मरीजों के साथ जिला चिकित्सालय द्वारा एक्सपायरी ड्रिप लगाने की बात सामने आई है |
जिला अस्पताल द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही करने के बावजूद हर बार की तरह कार्यवाही की बजाय मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है | एक्सपायरी ड्रिप लगाने के बाद भी चिकित्सक द्वारा कहा जा रहा है मरीजों को कुछ भी नहीं होगा हम देख लेंगे मतलब इतनी बड़ी लापरवाही उनके लिए कोई मायने नहीं रखता | ऐसी ही छोटी बड़ी लापरवाही के चलते कितने मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है |
इस सम्बंध में जब जिला चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि इस बात की जानकारी उनको भी मिली है और यह बड़ी लापरवाही है। इसमे मेडिकल स्टोर इंचार्ज व जिसने भी यह पुरानी ड्रिप लगाई है उस पर कार्यवाही की जाएगी |