बस्तर जिला ग्रामीण एनएसयूआई की बैठक हुई संपन्न

0
89

आज दिनांक 27 मार्च 2023 को बस्तर जिला एनएसयूआई ग्रामीण की कार्यकारिणी बैठक बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक माननीय लखेश्वर बघेल जी के बंगले में आयोजित की गई थी। जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने बताया की छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है जिसको हम शिक्षित बेरोजगारी युवाओं तक इस योजना को पहुंचाएंगे और फार्म भरवाएंगे।कॉलेज स्तर एवं ब्लॉक स्तर में कार्यकारिणी गठन करने हेतु चर्चा किया गया। जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप ने आगे बताया की छात्र-छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई टीम को निर्देशित किया कि किसी भी छात्र को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो तत्काल उनकी निराकरण करें।छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं को युवाओं तक पहुंचा कर संगठन को मजबूती करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को संगठन में जोड़ने का काम करेंगे।

इस दौरान बस्तर जिला एनएसयूआई ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप, एनएसयूआई उपाध्यक्ष ओमकार यादव जी, जिला महासचिव मनीष कश्यप जी, जिला महासचिव बंटू नाग जी, जिला सचिव सबीना नाग जी, युवा नेता मनीष मिश्रा जी, जिला सचिव राजू कश्यप, मीडिया प्रभारी राजेंद्र ठाकुर, जिला महासचिव आदित्य एंथोनी ,सोनू कश्यप ,चैतराम कश्यप, कृष्णा मौर्य, भुवनेश्वर कश्यप, संतोष बघेल, केदार कश्यप, आदि उपस्थित रहे।