सांसद दीपक बैज भी काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन में हुए शामिल

0
61
  • विपक्षी दलों के सांसदों के साथ विजय चौक तक किया पैदल मार्च

बस्तर अडानी मामले और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का संसद से लेकर सड़क तक संग्राम जारी है। सोमवार को काले कपड़े पहनकर किए गए प्रदर्शन में बस्तर के सांसद दीपक बैज भी शामिल हुए। इस दौरान बैज अपने हाथों में प्रधानमंत्री मोदी और ईडी के खिलाफ स्लोगन लिखा प्ले कार्ड लिए हुए थे। सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने अडानी मामले और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दिए जाने के मुद्दे को लेकर बेहद आक्रामक नजर आ रहे थे। पहले तो इन तमाम सांसदों ने काले कपड़े पहनकर विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला और केंद्र सरकार के रवैए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बस्तर के सांसद दीपक बैज भी पैदल मार्च और प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके बाद सारे सांसद काले कपड़ों में ही लोकसभा पहुंच गए, जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसद नारे लिखे हुए प्ले कार्ड हाथों में लिए हुए थे। सांसद दीपक बैज के हाथों में जो प्ले कार्ड था, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ‘जेपीसी इन्क्वायरी – साइलेंस’ और ‘ईडी इन्वेस्टीगेशन – गायब’ जैसे नारे लिखे हुए थे। सांसद दीपक बैज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी करते रहे। अडानी मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की चुप्पी तथा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के मसले पर रविवार को नई दिल्ली में गांधीजी की समाधि के पास आयोजित कांग्रेस के सत्याग्रह में भी सांसद दीपक बैज ने सक्रिय भागीदारी दी थी।