दल्लीराजहरा में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव जी का बारात निकाल कर नगर भ्रमण किया गया

0
494

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव संस्कार सेवा समिति एवं बोल बम कांवरिया दल्ली राजहरा द्वारा शिव जी का पूजा अर्चना कर शिव जी का बारात निकाल कर नगर भ्रमण किया गया ।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी ने शिव संस्कार धाम में शिव जी का पूजा अर्चना कर नगर के सुख शांति एवं समृद्धि का कामना किया एवं शिव जी के बारात में नगर भ्रमण भी किया।

इस अवसर पर एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,पार्षद स्वप्निल तिवारी जी,युवा नेता परितोष हंसपाल जी,द्वारिका सेन जी,हेमशंकर साहू जी,महेंद्र भट्ट जी,सुमित साहू जी,राकेश सोनबोइर जी,घनश्याम पारकर जी,डामेश्वर सेन जी,निर्मल कौशिक जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png