- नागरिकों की बैठक में सांसद महेश कश्यप ने दिया अपनी पहलका ब्यौरा
जगदलपुर बस्तर संभाग में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर नगर के होटल आकांक्षा में आयोजित बैठक में सांसद महेश कश्यप ने सांसद चुने के बाद से अब तक अपने द्वारा की गई पहल का ब्यौरा रखा।
बस्तर रेल आंदोलन समिति ने इस विशेष बैठक का आयोजन किया था। सांसद महेश कश्यप ने बैठक में बताया कि उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के समक्ष बस्तर में रेल सुविधा के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। इनमें रायपुर से जगदलपुर की सीधी कनेक्टीविटी के लिए दल्ली राजहरा- रावघाट रेल लाइन का विस्तार जगदलपुर तक करने, इस रेल का काम रावघाट से अंतागढ़ तक हो चुका है, बचे हिस्से के कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द जगदलपुर से जोड़ने का आग्रह रेल मंत्री से किया गया है। यह काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद जगदलपुर का दल्ली राजहरा, दुर्ग, भिलाई, रायपुर से सीधा रेल संपर्क बन जाएगा। इसके अलावा रेल मंडल की बैठक में धमतरी से जगदलपुर को व्हाया कांकेर, केशकाल होते हुए रेल मार्ग से जोड़ने, बैलाडीला से जगदलपुर और कोंडागांव को रेल लाइन से जोड़ने समेत जगदलपुर स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी गई है।सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर जल्द ही रेलवे नेटवर्क से समृद्ध होगा।