25 सौ रुपये में 5G स्मार्टफोन रिलायंस अपने ग्राहकों के लिए ला रहा है

0
460

Reliance Jio ने बीते वर्ष घोषणा की थी कि कंपनी ने भारत में सस्ते Jio 5G फोन लाने के लिए Google के साथ हाथ मिलाया है। आगामी Jio 5G फोन Android के लिए एक फोर्कड वर्जन पर काम करेगा। यह अब तक का देश का सबसे सस्ता 5G फोन कहलाएगा।रिलायंस जियो ने अपने 44वें एनुअल जनरल मीटिंग के तारीख की घोषणा कर दी है. इस साल Reliance AGM 2021 का आयोजन 24 जून दोपहर 2 बजे किया जाएगा जिसे यूट्यूब के जरिए लाइव-स्ट्रीमि किया जाएगा. इस एजीएम में कंपनी लो-कॉस्ट 5G स्मार्टफोन, Jio 5G के लॉन्चिंग के साथ और भी कई घोषणाएं कर सकती है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

भारतीय बाजार में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है। जहां तक रिलायंस का इतिहास रहा है तो वह अब तक क्रान्ति लाया है तो ऐसे में वह Jio 5G को घर-घर तक पहुंचाने का प्लान बना रहा है। अगर यह सच हुआ तो 2,500 रुपये की कीमत वाला सस्ता 5G फोन देश में लाखों 2G फीचर फोन यूजर्स को 5G में ट्रांसफर होने में मदद करेगा। कंपनी ने पहले ही अपनी 5जी ट्रायल में 1Gbps से ज्यादा स्पीड को हासिल किया है। Jio ने शुरू से ही पूरा 5जी सॉल्यूशन तैयार किया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

पिछले साल कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर Jio 5G फोन लॉन्च करने की घोषणा की थी और अब यह उम्मीद की जा रही है कि इस साल एजीएम में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा | यह 5G फोन एंड्रॉयड के फोर्क्ड वर्जन पर काम करेगा देश में सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स में से एक होगा | वहीं अगर रिपोर्टस की मानें तो Jio 5G फोन की कीमत 2,500 रुपये से भी कम हो सकती है | अगर अभी भारत में मौजूद सबसे सस्ते 5G फोन की बात करें तो उसकी कीमत 13,999 रुपये है और जियो अब मात्र 2,500 रुपये में 5G फोन लाने की प्लानिंग कर रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके और 2G नेटवर्क इस्तेमाल करने वालों को 5G का मजा दिया जा सके |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png