विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े जी के नेतृत्व में नगर में साइकिल रेस का आयोजन किया गया।

0
317

साइकिल रेस का शुभारंभ नगर के महाराष्ट्र मंडल चौक से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी सहित गणमान्य नागरिकों ने झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके पश्चात नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए 8 किलोमीटर का गंतव्य तय करते हुए साइकिल रेस वापस महाराष्ट्र मंडल चौक पहुँचकर समापन किया गया।

साइकिल रेस में नगर के युवा साथी राहुल सिंह विजेता रहे जिसे नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी के करकमलों से 5100/- का नगद पुरस्कार प्रदान किया तथा उपस्थित अतिथियों के द्वारा रेस में शामिल हुए अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

साइकिल रेस को सफल बनाने महेतु प्रीत पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा 5100/- का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया और नगर के खेल प्रेमी शेषनाथ गुप्ता जी व जैकी खंडेलवाल जी का भी विशेष योगदान रहा।

नपा अध्यक्ष शीबू नायर जी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल चलाना हमारे सेहत के साथ साथ प्रकृति के लिये भी अनुकूल है इसलिए हमें व्यायाम के रूप में साइकिल चालन को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिये।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

उक्त आयोजन में एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,सेवादल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडेय, शेषनाथ गुप्ता, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष विलियम भावरा, जिला महामंत्री काकू रंधावा, राम कुमार शर्मा, पप्पू पंजवानी , NSUI के विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, पूर्व पार्षद रमेश भगत, अनिल कोम्बे, युवा नेता जोश कोशी, सी चंद्रहास, जावेद खान ,दिनेश यादव, आदिभ भगत, आदित्य रामटेके, चंदन ठाकुर सहित अन्य साथी विशेष रूप से मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png