स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण करता है हर व्यक्ति का उत्तम स्वास्थ्य हमारी सरकार की प्राथमिकता- रेखचंद जैन

0
128

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने स्वास्थय जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खुद भी करवाया बीपी एवं शुगर का जांच

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की सफलता के बाद मलेरिया मुक्त अभियान पर जोर

जिले के सभी सातों ब्लाकों में छंटवें चरण में मलेरिया, टीबी ( क्षय रोग ) मोतियाबिंद एवं चर्मरोग का किया जाएगा परिक्षण

शहरी क्षेत्र में होगा बीपी एवं शुगर का परिक्षण एवं उपचार

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें मलेरिया टीबी ( क्षय रोग ) मोतियाबिंद सहित चर्म रोगों का परिक्षण एवंमलेरियाकटीपांचवें चरण में कुल सर्वे 2,83,984 जिसमें 769 पाज़िटिव पाए गए पाजिविटि दर 0.27% रहा छंटवें चरण में सातों विकासखंड के लिए लक्ष्य 9,29,272 के परिक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए 685 टीमों का गठन किया गया है टीम सदस्यों की संख्या 3380 है जो कि 1,84,670 घरों में स्वास्थय परिक्षण एवं उपचार करेंगी |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सुपोषण अभियान की सफलता के बाद अब मलेरिया और टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है स्वास्थय एवं शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है स्वस्थय व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण करता है हर व्यक्ति का उत्तम स्वास्थ्य हमारी सरकार की प्राथमिकता |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के महापौर श्रीमती सफीरा साहू साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, गौर नाथ नाग, पार्षद सूर्या पानी विक्की निषाद इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह संयुक्त संचालक स्वास्थ डॉ गोटा, डॉ टेकाम, डॉ मैत्रेय, डॉ जान,पी डी बस्तिया, डॉ एफ आर खान समेत स्वास्थय सलाहकार बसंत पंडा अनिल बड़कस सहित स्वास्थय विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |