माधव सेवा समिति द्वारा जिलें मे मनाया गया नारद मुनि जयंती

0
147

जिले के कई पत्रकारों को किया गया सम्मानित

किरंदुल – माधव सेवा समिति द्वारा सुचना तंत्र के जनक सृष्टि के प्रथम पत्रकार महर्षि नारद मुनि के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को दंतेवाड़ा राधा कृष्ण मंदिर सेवा आश्रम (धर्मशाला) में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। माधव सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर से अनेक पत्रकारों को बुलाया गया। रायपुर से पधारे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जगदीश पटेल ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए बताया कि सृष्टि के पहले पत्रकार के रूप में महर्षि नारद मुनि को जाना जाता है। उन्हने अपने जीवन में सूचनाओं का जो भी आदान प्रदान किया, वो हमेशा लोगों के हित को ध्यान रखते हुए किया। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। पटेल ने पत्रकारों से देश को सही दिशा देने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

दंतेवाड़ा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में काम करते हुए पत्रकारों के सामने कई कठिन परिस्थितियां आती हैं, लेकिन कलम के सिपाही अपने कर्तव्य पथ से कभी विमुख नहीं होते। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनोद सिंह शैलेंद्र ठाकुर, जितेंद्र चौधरी, यशवंत यादव, संतोष सिंह चौहान, चंद्रकांत छत्रिय, अर्जुन पांडे, ने महर्षि नारद मुनि की जीवनी पर प्रकाश डालें। कार्यक्रम के दौरान माधव सेवा समिति द्वारा पत्रकार संजीव दास, राम कृष्णा बैरागी, शेखर दत्ता, डीएम सोनी, धीरेंद्र तिवारी, हरीश शर्मा, लोकेश शर्मा, सहित मौजूद सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।