13/04/2023 कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद आज राजहरा प्रवास के दौरान माइंस क्षेत्र के निरीक्षण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की*कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय मोहन मंडावी जी अपने एक दिन के प्रवास पर आज दिनाक 13/04/2023 दिन गुरुवार भैसबोड में बने प्लेटफार्म का लोकार्पण किया उसके बाद दल्ली राजहरा पहुंच कर स्वर्गीय विक्रम धुर्वे व स्वर्गीय कमलचंद जैन के निवास पहुंच शोक प्रकट किया वा परिवार जनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया । उसके पश्चात रेस्ट हाउस जाकर भाजपा जनप्रतिनिधि व विभिन्न संगठनों से मुलाकात की एवम बीएसपी अधिकारियों से चर्चा पश्चात राजहरा माइंस के बीएसबीके निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में हो रही लेट लतीफी एवम अव्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर समय सीमा पर कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया


इसके पश्चात सांसद महोदय



घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
