आज दिनांक 11.10.2021 दिन सोमवार को राजहरा क्वारी में तपन सूत्रधार मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, (खदान एवं रावघाट) के कर कमलों से इस कार्य का भूमिपूजन किया गया | इस अवसर पर सी. चिंताला जी.एम्. प्रभारी, राजहरा माइंस, एन. के. मंडल जी.एम्. प्रभारी (महामाया, दुलकी) माइंस आर. के. शर्मा ए.जी.एम्. सिविल, आर.के. गर्ग ए.जी.एम्., आदेश श्रीवास्तव ए.जी.एम्, अतुल कालेश सि. मनेर, रोहित मालवीय ए.जी.एम्., अमोल बेले प्रबंधक, आशा राम ठाकुर सहा. मैनेजेर, एवं ठेकेदार टिकेश्वर सोनकर उपस्थित थे |
सन 2019 में धर्मेन्द्र प्रधान, केंद्रीय इस्पात मंत्री (मिनस्ट्री ऑफ इंडिया ) के राजहरा प्रवास के दौरान राजहरा माईंस से निकलने वाले पानी को राजहरा डेम में एकत्रित कर उचित उपयोग किये जाने की बात कही गई थी |
इसी के तहत बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा यह कार्य योजना तैयार कर, कार्य का शुभारंभ किया गया इस कार्य की कुल लगत 2.10 करोड एवं समय अवधि 12 माह है |
कार्य पूर्ण होने से राजहरा क्वारी से 1000 क्यू.मी. पानी प्रतिदिन राजहरा डेम में जायेगा, जिससे राजहरा डेम के निचले हिस्से के गांव में प्रतिदिन 1000 क्यू.मी. पानी का उपयोग कृषी एवं अन्य कार्यों में किया जा सकेगा | साथ ही राजहरा डेम में कभी भी पानी का स्तर कम नहीं होगा।