जगदलपुर। नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन द्वारा देश के 112 आकांक्षी जिलों में लड़कियों को सक्षम बनाने के लिए 8 सितंबर को देश भर में सक्षम बिटिया अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत देश भर की 7 लाख लड़कियों को स्कूली गतिविधियों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । सक्षम बिटिया अभियान छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में चल रहा है। बस्तर जिले में यह अभियान युवाओं और शिक्षकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। युवोदय के साथ जगदलपुर के टाउन हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जगदलपुर क्लस्टर के 10 स्कूलों के 500 से अधिक बच्चे अपने शिक्षकों और स्वयंसेवकों के साथ उपस्थित थे। जगदलपुर में पहली बार इतने वृहत स्तर पर बच्चो और पालको को सम्मलित कर गतिविधियों का आयोजन किया गया। मानश फाउंडेशन द्वारा मेंटल हेल्थ कॉर्नर का संचालन किया गया। यूनिसेफ द्वारा करियर काउंसलिंग कार्नर का संचालन और डिजिटल साक्षरता का कार्य पिरामल फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोशा केंद्र की छात्राएं बिंद्या बघेल और सृष्टि सोनी थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवकों द्वारा नाटक मंचन द्वारा किया गया जिसमे बालिकाओं की वर्तमान स्तिथी, और शिक्षा के महत्व पर फोकस किया गया, आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कलेक्टर बस्तर रजत बंसल द्वारा समाज में बालिकाओं और महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया गया। पिरामल फाउंडेशन से जाया पांचाल, अत्रेयी और ऋचा साहू की अहम भूमिका रही और कलेक्टर के द्वारा बच्चों को सपथ दिलाया गया ।