कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के मार्गदर्शन मे 9 और 10 अप्रैल को संचालित होने वाले आयुष्मान कार्ड महाअभियान की तैयारी हेतु समुदाय स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक कार्ड बनाने हेतु चर्चा की गई एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आरएसबीवाई सलाहकार पृथ्वी साहू, शहरी स्वास्थ्य इकाई से एम. पल्लवी, चंचल जोशी, आरती, के साथ शहरी मितानिन एमटी एवं शहरी मितानिन एरिया कोऑर्डिनेटर भी उपस्थित रहे।
मितानिनों ने किया पीडी बस्तिया का स्वागत
जगदलपुर नगर की शहरी मितानिनों ने स्वास्थ्य विभाग के नव पदस्थ जिला प्रबंधक (शहरी) पीडी बस्तिया का स्वागत मंडी प्रांगण जगदलपुर में किया।