बूथ जोन सेक्टर ब्लॉक जिला प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों की समीक्षा बैठक लेकर जनप्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा

0
72

♦️बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा की आप लोगों कार्य बहुत ही सराहनीय है जनप्रतिनिधियो को अपने लोगों के बीच जाकर योजनाओं को बताये और आप लोगों में निडरता होनी चाहिए ताकि हर विषम परिस्थिति में भी कठरस्थम्भ बनकर शालीनता पूर्वक बात रखे |

♦️ समीक्षा बैठक के दौरान रामगोपाल अग्रवाल और गिरीश देवांगन ने बकावंड सद्भावना भवन एवं रेस्ट हॉउस करपावंड व बस्तर ब्लॉक के सद्भावना भवन में बूथ कमेटियों की बैठक कर कार्यो की समीक्षा की और उनके मन की बातें सुनी और समस्याओं से अवगत हुए |

♦️ब्लॉक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अतिथियो के समक्ष संगठन के कार्यों की सराहना कर अपने मुखिया की मुखर होकर प्रशंसा की तथा संगठन के गतिविधियों के बारे में बताकर विस्तृत जानकारियां भी दी और कहा की भूपेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन और घर-घर तक पहुंचाने में आवश्यक रूप से अपनी सहभागिता दर्ज कराने का दिया सुझाव दिया और कहा की मेरा बूथ सबसे मजबूत” की परिकल्पना के साथ बूथ कमेटियों की हुई समीक्षा में उपस्थित पदाधिकारियों ने रखे अपने अपने सुझाव रखने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होंने अपनी कार्यशैली की रुपरेखा के बारे में और बताये प्रदेश बूथ प्रबंधन समिति के सदस्य के समक्ष अपनी बात रखकर 2023 को पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने की उल्लेख किया

♦️कांग्रेस का जांबाज़ सिपाही व कार्यकर्ता अपनी सरकार के सफलतम कार्यकाल और उसकी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचने हेतु कृतसंकल्पित है प्रदेश बूथ प्रबंधन समिति के सदस्यद्वय ने माइक्रोमैनेजमेंट के साथ बूथ कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारियों को युवा महिला और सियान सज्जनों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर बूथ को संभालने का किया आह्वान.

♦️प्रदेश बूथ प्रबन्धन समिति के सदस्यद्वय ने ब्लॉक मुख्यालय बकावंड एवं ब्लॉक करपावंड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित जोन, सेक्टर, बूथ कमेटी के अध्यक्ष पदाधिकारीयों व स्थानीय प्रदेश जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बूथ कमेटियों को दिया दिशा निर्देश किया है उनके बीच उपस्थित होकर उनको पार्टी की रीती नीति और जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की बात रखी |

♦️प्रदेश बूथ प्रबन्धन समिति के सदस्यद्वय ने कहा 2018 के विधानसभा चुनाव के जिस मुस्तैदी के साथ आपने अपने अपने बूथ मैनेजमेन्ट को मजबूती प्रदान की थी जिसका प्रतिफल हम सभी को प्रदेश में पुनः सत्ता वापसी के रूप में मिला वही माइक्रो मैनेजमेंट की आवश्यकता की अहम भूमिका होगी “मेरा बूथ सबसे मजबूत” की अवधारणा के साथ आगामी चुनाव के तैयारी में जुटना होगा है आप सभी को मालूम होगा कि आगामी विधानसभा के लिये बूथ स्तर पर अभी से तैयारी करनी है जिससे हमें लक्ष्य से ज्यादा बहुमत हासिल हो, कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की उन्नति और प्रगति के लिए जो कार्य किए प्रदेश की जनता ने शत प्रतिशत लाभ उठाया आपकी निष्ठा और मेहनत ने कांग्रेस की सरकार बनाने में जो भूमिका निभाई उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं आपकी मेहनत और लगन का असर है कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता रहा है हम उन सभी जांबाज़ कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता दुगुनी मेहनत करके फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान दें जिले के अंतर्गत आने वाले ब्लॉकों के बूथ कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने भी अपने नेता के समक्ष अपनी अपनी बातें रखी जिनकी बातों को भी गंभीरता के साथ बूथ प्रबंधन समिति के सदस्यद्वय ने सुना और उस पर अमल करने की बात कही बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी किन मुद्दों और मैनेजमेंट के साथ मैदान में उतरेगी उस पर भी गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया गया |

♦️ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य लगातार अपने कार्य के प्रतिक सटीक रहते हुए बस्तर विधानसभा के तीनों ही ब्लॉक में अपने समक्ष रहकर विभिन्न कार्यों को पूर्ण कराया है और उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए आने वाले चुनाव में मेहनत लग्न के साथ काम के प्रति मन लगाने की बात रखे है |

♦️जिसमें मौजूद रहे प्रदेश महामंत्री रवि घोष, जानकी राम सेठिया,ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, चंपा ठाकुर, शिवराम बिसाई, गणेश बघेल,जगमोहन बघेल, अंतु राम, उत्तम नाइक, गोपाल तिवारी, प्रेमशंकर शुक्ला, सुखदई, माहेश्वरी, शोभा राम, आशीष मिश्रा, दिनेश यदु, रियाज खान,घनश्याम, भिरगु, राम्या, अनिल,सामो, राजेंद्र, प्रमिला, जयमन, महादेव, दशरू, सोनाधार, नित्या, बुदरू, डॉन, अनिल पांडे, नरसिंघ नाग, अयोध्या पांडे,विजय, विमल, वीरेंद्र, मोना,सुखनाथ, लखेश्वर, बिरसिंह,अर्जुन पांडे, बद्रीनाथ जोशी, धरम, डमरू, तुलसी, पिंटू,गोलू, अनूप, शंकर, मोहनीश, मधु निषाद, डमरू नागेश, नारायण,घनश्याम, दिनेश,अनस, कृपालु, रूद्रप्रताप,तन्तिपा, हुसैन, भागरथी,एवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |