दल्लीराजहरा रावघाट आंदोलन के साथी जो कि विगत कई वर्षों से रावघाट को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे है उनकी 22 सदस्यों की टीम दिनाँक 14/10/23 से 15/10/23 को दो दिन दल्ली राजहरा की जमीनी जानकारी लेने आये जिससे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथियो ने सहयोग किया इस दो दिन के दौरे पर दल्ली राजहरा व आसपास के क्षेत्र को किस प्रकार BSP नष्ट कर रही है उसे अपनी आंखों से देखे और समझे और पहले दिन को रात्रिभोज के समय एक चर्चा का आयोजन जन मुक्ति मोर्चा के कार्यालय में किया गया जिसमें डॉ शैबाल जाना जी (शहीद अस्पताल), डॉ राजीवलोचन जी (संजीवनी अस्पताल), श्रीमती आशा गुहा नियोगी जी (शहीद शंकर गुहा नियोगी की पत्नी), लैलन साहू जी, अमर बाई ( छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), तुलसी मरकाम (सरपंच कारुटोला), सोनसाय (लालपानी प्रभावित), अंजोरी दुग्गा (लालपानी प्रभावित), फिरंगी (लालपानी प्रभावित), मंशाराम दुग्गा (लालपानी प्रभावित), से चर्चा किये जिसमे सभी ने अपने अनुभवों को रावघाट के साथियों के साथ साझा किए और दूसरे दिन दल्ली राजहरा का दौरा किये | जिसमे दल्ली राजहरा की वास्तविकता से परिचित हुए|