दुखी परिवार को 4 लाख की मदद

0
51
  • संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से टोंडापाल के मृत व्यक्ति के परिजन को मिला 4 लाख का चेक
  • ग्रामीण कमलेश बघेल की पानी में डूबने से हुई थी आकस्मिक मृत्यु
  • आपदा प्रबंधन के तहत दिलाई गई आर्थिक सहायता

जगदलपुर अकाल मौत के मुंह में समा गए एक आदिवासी ग्रामीण के परिवार को क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की पहल पर छ्ग शासन ने 4 लाख रु. की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है. मृतक कमलेश बघेल की पत्नी सुहाना बघेल को सहायता राशि का चेक संसदीय सचिव जैन ने सौंपा. उन्होंने दुखी परिवार को ढांढस भी बंधाया. इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की गई है. जैन के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोंडापाल निवासी कमलेश बघेल की दुखद मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी. उनकी पत्नी सुहाना बघेल बघेल को 4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. जैन ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता के हर दुख में हमेशा साथ खड़ी रहती है. सुहाना बघेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर व संसदीय सचिव रेखचंद जैन की संवेदनशीलता से आज उन्हें 4 लाख रुपए का चेक प्राप्त हुआ है. इसके लिए वे मुख्यमंत्री एवं विधायक का सदैव आभारी रहेंगी. इस अवसर पर रेखचंद जैन के साथ सरपंच टोंडापाल धनपती नाग, लक्षिनधर नाग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, मोहन नाग, मुरली पोयाम, बलदेव साहू उपस्थित थे.