मुस्तैदी के साथ लाॅकडाऊन को सफल बनाते हुए- जिला पुलिस

0
193

जिला नारायणपुर प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशानुसार नीरज चंद्राकर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साप्ताहिक लाॅकडाऊन प्रारंभ हुआ है जिसमें हमारे पुलिस के जवान कोरोना काल में मुस्तैदी से कोरोना से जंग लड़ते हुए शहरी क्षेत्रों में लाॅकडाऊन को सफल बनाने में अपना जी जान लगा दिए हैं थाना प्रभारी श्री तोप सिंग नवरंग नारायणपुर की सड़कों पर आम जनता को समझाईश देते हुए व लगातार अपने जवानों के साथ दिन रात पेट्रोलींग एवं गस्त करते नजर आ रहे हैं, इस महामारी के दौरान जहाँ हमारे जवान सजगता के साथ हर चौक चौराहे पर ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं अपने स्वास्थ्य व जान की परवाह न करते हुए साथ ही

अपने परिवार को भी अनदेखी कर केवल और केवल हम नागरिकों की चिंता कर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं वहीं हमारा भी दायित्व है कि हम भी पूर्ण सहयोग करे इस लाॅकडाऊन को सफल बनाने में व इस महामारी से निजात पाने में- घर पर रहें सुरक्षित रहें, मास्क अवश्य लगाए के मुहिम के साथ धारा 144 का पूर्ण पालन अनावश्यक घूम रहे लोगों से कड़ाई के साथ जांच किया जा रहा है, बिना पास धारक को शहर में घूमने की अनुमति नही दी गयी है,जिला वासी पूरी तरह से जिला प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे है,ताकि इस महामारी से निजात पाए,लोग इलाज के अभाव में ही बाहर जाने को विवश हैं, इस कोरोना महामारी से बचना सबके हित में है।