शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत दिवस पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज दिनाँक 27/09/2020 को दूसरे दिवस व शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर नियोगी जी द्वारा बनाये गए मजदूर किसान के एकता के प्रतीक लाल हरा झंडे के सम्मान में फ्लैग मार्च का आयोजन दल्ली राझहरा में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।
क्षेत्र के मजदूर-किसान बेरोजगार युवा व आम जनता के भावनाओ का सम्मान करते हुए,
इस कोरोना काल में कुछ विशेष नियमो के पालन करने के आदेश के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ विशेष रियायत (शर्तो) पर इस फ्लैग मार्च के लिए परमिशन दिया गया था, जिसमे प्रशासन के सभी शर्तो का पालन जन मुक्ति मोर्चा द्वारा किया गया, जैसे सोसल डिस्टेंड, मास्क, सेनेटजर का उपयोग व फ्लैग मार्च खण्ड खण्ड में पांच ग्रुप में और सभी ग्रुप की आपस की दूरी 100 मीटर से अधिक, और सभी ग्रुप में एक व्यक्ति से दूसरे की दूरी 1 से 2 मीटर की दूरियों के साथ इस फ्लैग मार्च को सम्पन्न किया गया।
यह फ्लैग मार्च शाम 04 बजे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कार्यालय से आरम्भ होकर शहीद स्मारक शहीद चौक से होते हुए शहीद वीर नारयण सिंह चौक, पेट्राल पम्प चौक, गुप्ता चौक, नियोगी चौक, श्रम वीर चौक, जैन भवन चौक से आ कर शाम 06 बजे माइंस ऑफिस चौक में पहुंची जंहा पर नवाबिहान के साथियो द्वारा जन गीत प्रस्तुत के बाद समापन की घोषणा की गई…जिसमें लाल सलाम के नारों के साथ साथ…
28 सितम्बर शहादत दिवस अमर रहे…
कॉमरेड भगत सिंग को लाल सलाम…
कॉमरेड नियोगी को लाल सलाम
जब जब जले नियोगी का मशाल भगे दुश्मन और दलाल…
किसान विरोधी काले कानून वापस लो…
मजदूर विरोधी श्रम कानून वापस लो…
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा वापस लो…
आपदा में अवसर खोजने वाली मोदी सरकार मुर्दाबाद… से दल्ली राझहरा नगर के मेन रोड व हर चौक चौराहे में जमकर नारे बाजी किये गए…