बीएसपी में महामाया के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर प्रशासन द्वारा झूठा आश्वासन – शिवसेना

0
302

शिवसेना जिला महासचिव व युवा सेना जिला अध्यक्ष कांकेर खेमलाल माहला के नेतृत्व में भिलाई स्टील प्लांट दल्ली राजहरा ग्राम महामाया के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए हर संभव कोशिश किया जा रहा है किंतु आज दिनाक तक कोई हल नहीं निकला महामाया के स्थानीय बेरोजगारों द्वारा कई बार आवेदन निवेदन ज्ञापन देने के बावजूद महामाया के बेरोजगारो की मांगों को माना नहीं गया ग्राम महामाया के निवासी आज भी बेरोजगार हैं | बी एस सी दल्ली राजहरा महामाया का लौह अयस्क खदान है यहां पर पहले खदान पर लाल पानी प्रभावित किसान परिवार को काम पर रखा गया उसके बाद उस खदान में बी एस पी प्रबंधन द्वारा महामाया के बेरोजगार ग्रामीणों को काम पर रखने का दिया गया था लेकिन आज तक काम में रखना के लिए नाम ही नहीं ले रहे हैं और आश्वासन पर आश्वासन दिया दिया जा रहा है महामाया के बेरोजगारों को घुमा घुमा कर 8 -10 सालो से सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है और दूसरे जगह से ड्राइवर ऑपरेटर मजदूर लाकर लोगों को काम पर रखा जा रहा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg

अभी 15 दिन पहले दल्ली राजहरा एस डी एम महोदया व बी एस पी माइंस प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था किं 10 दिन का मोहलत चाहिए 10 दिन होने के बाद 3 दिन से गोल मटोल कर घुमा रहे हैं आज दिनांक को महामाया के बेरोजगारों को लेकर एस डी एम कार्यालय दल्ली राजहरा में एस डी एम से मुलाकात कर चर्चा किया गया एस डी एम ने फिर से वही गोल मटोल करने लगा और कहा कि मंगलवार को आ जाना फिर वहीं बी एस पी प्रबंधन से मीटिंग अरेंज कर महामाया के बेरोजगार ग्रामीणों के साथ चर्चा किया जाएगा करके आश्वासन दिया लेकिन आज दिनांक तक आश्वासन के शिवाय कुछ निर्णय नहीं निकाला गया आम जनता और गरीब बेरोजगार ग्रामीणों का कोई सुनवाई नहीं हो रहा है | ग्राम महामाया के स्थानीय बेरोजगारों के माध्यम से शिवसेना ब्लाक अध्यक्ष बहादुर सोनी तथा हर्षवीर कसार युवा सेना अध्यक्ष जिला बालोद ग्राम महामाया अध्यक्ष बलराम निषाद के नेतृत्व में दिनांक 15 /07/2021 को महामाया माइंस के गेट के सामने चक्का जाम किया गया था | उक्त स्थल पर कुमार शिवेश खान प्रबंधक महामाया माइंस अलीम खान सी एस पी दल्ली राजहरा प्रेमलता चंदेल एस डी एम दल्ली राजहरा विनय देवांगन तहसीलदार दल्ली राजहरा की मध्यस्थता में माह नवंबर 2021 में महामाया के स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता से कार्य प्रदान किए जाने के लिखित आश्वासन दिया गया था किंतु आज प्रयत्न तक लिखित आश्वासन पर अमल कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं कि किया गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

इस पत्र की प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर हमें अवगत कराया जाए आश्वासन अनुसार भर्ती की प्रक्रिया किस स्तर पर है अन्यथा मजबूर होकर हमें उसी स्थान महामाया माइंस गेट पर 12/12/ 2021 से पुन ग्राम महामाया के बेरोजगार ग्रामीणों को लेकर शिवसेना द्वारा अनिश्चितकालीन चेतावनी धरना देने के लिऐ बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित शिवसेना कार्यकर्ता जिला महासचिव व युवा सेना जिला अध्यक्ष कांकेर खेमलाल माहला महामाया ग्राम अध्यक्ष बलराम निषाद बसंती बाई जमुना बाई सुरेखा बाई पुष्पा सेन रेवती निषाद पदमा मार्कोले अनिल भुआर्या रवि लावतरे सालिक साहू उदय सिंह राजपूत विजय वैष्णव रियाज खान सुमन्त साहू नरेश उईके अमोला भाई तरुण मरकाम धनेश्वर साहू नंद ठाकुर मोहन सिंह योगेंद्र साहू मोजेस देवांगन प्रदेशिन बाई अशोक भीम और सैकड़ों ग्रामवासी और शिवसैनिक उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png