सेना भर्ती को लेकर बस्तर के यूवाओ में है जज्बा, -ओ पी वर्मा एसडीएम

0
121

सेना भर्ती अभियान को लेकर बस्तर में मेगा प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

सैकड़ो की सँख्या में युवा हुए शामिल

बस्तर अंचल के युवाओं में सेना भर्ती अभियान को लेकर खाशा उत्साह देखने को मिल रहा है । इसका प्रमुख कारण उनके द्वारा किया जा रहा यह कठोर परिश्रम है। उनका यह जज्बा देखते ही बनता है। उक्त बातें बस्तर एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने विकास खण्ड स्तरीय आयोजित सेना भर्ती मेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही । वर्मा ने सभी यूवाओ से कड़ी मेहनत करने का आह्वान भी किया। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में निरन्तर क्लस्टर स्तर पंचायत स्तर पर भी यूवाओ को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है बस्तर विकास खण्ड में सेना भर्ती को लेकर 2500 से अधिक यूवाओ ने आवेदन किया है। आयोजित कार्यक्रम को तहसीलदार कमल किशोर साहू एसडीओपी पुलिस घनश्याम कामड़े, बीईओ मोतीराम कश्यप, टीआई बस्तर सुरित सारथी पार्षद अनूप तिवारी ने भी संबोधित किया। अधिकारियों ने सेना भर्ती के प्रशिक्षण में आए यूवाओ का उत्साह बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर काजल कामड़े, बीईओ मोतीराम कश्यप, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, एबीईओ सुशील तिवारी, भोला मरकाम, मोहम्मद साहिबा खान, नीरज पाण्डेय, राजेश देशमुख रविन्द्र ठाकुर श्रीनिवास तिवारी योगेश बघेल, देवेन्द्र ठाकुर, कृष्णा ठाकुर,लखेरा बिसाई सहित प्राचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र तिवारी ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg