05.05.2023 वार्षिक निरीक्षण पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा परेड सलामी लेकर सभी टोली एवं किट पेटी का अवलोकन कर अधिकारी/कर्मचारियों के मेहनत की प्रशंसा कर दिया गया कैश रिवार्ड बेसिक पुलिसिंग, अपराध अन्वेषण/नियंत्रण व कानून व्यवस्था ड्यूटी में संवेदनशील रहकर ड्यूटी करने दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश।आज दिनांक 05.05.2023 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग डॉ. आनंद छाबड़ा द्वारा जिला बालोद का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय जितेंद्र कुमार यादव व जिला बालोद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों के उपस्थिति में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा रक्षित केंद्र बालोद में परेड सलामी लेकर समस्त टोली के अधिकारी कर्मचारियों का यूनिफॉर्म ड्रेसिंग टर्न आउट, परेड मार्च पास्ट, एवं किट पेटी, निरिक्षण कर बेहतर टर्न आउट हेतु अधिकारी कर्मचारियों की प्रशंसा कर नकद पुरस्कार दिए गए। तथा शासकीय मोटर वाहन लाईन भवनों का जायजा लेकर उचित रखरखाव हेतु कमियों को पूरा करने निर्देशित किए गए। तत्पशचात् पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जिला बालोद के अधि/कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु रक्षित केंद्र बालोद में आयोजित दरबार लगाया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा बेसिक पुलिसिंग, अपराध अन्वेषण/नियंत्रण व कानून व्यवस्था ड्यूटी में संवेदनशील रहकर ड्यूटी करने, पुलिस की उत्कृष्ठ छवि बनाए रखने, आम जनताओं की सहायता करने व समाज की सुरक्षा हेतू हमेशा तत्परता पूर्वक ड्यूटी करने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। वार्षिक निरीक्षण पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. आनंद छाबड़ा ने जिला बालोद के आला अधिकारियों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं की। उक्त वार्षिक निरीक्षण पर अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, डीएसपी नवनीत कौर, डीएसपी श्रीमती गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी एस.एस मौर्य, सीएसपी कर्ण उके, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक भगत, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री मधुसूदन सिंह नाग, टू आईसी यामन देवांगन, ट्रैफिक प्रभारी, दिलेश्वर चंद्रवंशी, कोतवाली प्रभारी नवीन बोरकर, व ऑफिस स्टाफ समेत जिला बल बालोद के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।