नगरी से हुई थी चांदी के आभूषणों की चोरी, पुलिस अधीक्षक का समाज ने किया सम्मान

0
61

जगदलपुर – सोमवार को चांदी के मुकुट एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किये गए आरोपी में एक और खुलासा बस्तर पुलिस ने किया है. ये सभी चोरी के आभूषण धमतरी स्थित नगरी के जैन मंदिर के हैं और मंदिर की ओर से अनिल मालू ने नगरी थाने में ऍफ़आईआर भी दर्ज करायी गयी है.

बता दें कि सोमवार को 4.350 किलो चांदी के आभूषणों के साथ आरोपी धनपति रंधारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. नगरी में हुए ऍफ़आईआर के आधार पर बस्तर पुलिस को इस बात की पुष्टि हुई कि उक्त आभूषण जैन मंदिर का है. जिसके बाद ओसवाल जैन श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष मनोहर लुनिया के नेत्रित्व में बस्तर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा को किये गए त्वरित कार्यवाई से प्रसन्न होकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

इस दौरान समाज के किशोर पारख, रमेश जैन, सोमेरमल डेलरिया, देवीचंद संचेती, गणेश लुक्कड़ एवं प्रतिनिधि मंडल मौजूद थे.

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg