दल्लीराजहरा वार्ड 9 के नागरिकों ने तत्काल 6 घंटे में पुलिया फिसल पट्टी वृक्षारोपण कार्य पूर्ण होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू और सभापति झुमुक लाल कोसमा प्रशंसा करते हुए जताया आभार और दिए बधाई।
वार्ड वासियों के मांग पर छोटा पुलिया निर्माण, फिसलपट्टी स्थापना कार्य और वृक्षारोपण कार्यक्रम लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष झुमुक लाल कोसमा सभापति और वार्ड वासियों के सहयोग से पूरा हुआ वार्ड वाशियो ने अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू सभापति झुमुक लाल कोसमा का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर किया
नगर पंचायत डौंडीलोहारा अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू और सभापति झुमुक लाल कोसमा के प्रयास से वार्ड क्रमांक 9 में नागरिक हित मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीसी रोड क्रॉस करने वाली नाली में 10 इंची पाइप डालकर आने जाने की रास्ते को सुगम बनाया गया साथ ही साथ बच्चों के स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए फिसल पट्टी लगाया गया जिससे बच्चों को खेल के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध होगी और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वहां पर बड़े-बड़े जामुन नेम गुलमोहर और कारण के लगभग 5 से 6 फीट का पौधा रोपण किया गया जिससे वार्ड वासियों को भविष्य में शीतलता और छब प्रदान होगी साथ ही साथ नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने नगर पंचायत कर्मियों को आसपास के कचरा की साफ सफाई कर मुरुम फीलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं वार्ड वासियों के मांग अनुसारपर उक्त स्थल पर झूला भी लगाए जाएंगे इस छोटा पुलिया निर्माण विशाल पट्टी स्थापना और वृक्षारोपण कार्यक्रम में वार्ड वासियों का भरपूर सहयोग रहा जो कि स्वस्पुर्त अपनी अपनी भागीदारी निभाई और श्रमदान किया जिसकी हम प्रशंसा करते हैं और वार्ड वासियों को बधाई देते हैं इस निर्माण कार्य के समय विशेष रूप से श्याम भाई कोसमा श्रीमती सुखिया बाई श्रीमती लक्ष्मी बाई यादव गुरु दयाल कोसमा राजूराम लादूराम विक्रम यादव नकुल भुवन कुमार दीपक यादव भोला निषाद लक्ष्मण यादव गिरधारी यादव जगदीश पटेल रज्जू राम के साथ-साथ नगर पंचायत कर्मचारी दुर्जन सुकालू मांडवी चेतन मरई हितेंद्र कुमार सफाई प्रभारी महेंद्र बघेल उपस्थित रहे