गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत
रायपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीती रात रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा तथा उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शाह का स्वागत किया। शाह आज 5 अप्रैल को बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वहां चल रहे संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम के समापन समरोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर बस्तरवासियों से संवाद करेंगे। इसके बाद श्री शाह नक्सलवाद मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एलडब्ल्यू पर समीक्षा बैठक लेंगे।