सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी के साथ किया सड़क निरीक्षण।

0
838

जिला बालोद अंतर्गत स्थित पर्यटन/धार्मिक स्थलों में आवागमन के दौरान हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर दिनांक 04.01.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक रामसत्तु सिन्हा के द्वारा मुख्यालय बालोद से घोठिया चैक (एन.एच. 930) से रानीमाई मंदिर और रानीमाई मंदिर से सियादेवी मंदिर तक तथा सियादेवी मंदिर से नारागांव-बरही-सांकरा (एन.एच.930) तक सड़क का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान दुर्घटनाजन्य स्थानों- (1) घोठिया तिराहा (2) तालगांव रोड़ मंदिर के पास (3) फाॅरेस्ट नर्सरी के पास (4) तालगांव बेरियर के आगे (5) रानीमाई मंदिर के पहले मोड़ (6) रानीमाई से सियादेवी मंदिर जाने वाले मोड़ (7) नारागांव से बरही जाने वाले मार्ग (8)

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

नारागांव मंदिर तिराहा (9) नारागांव बस्ती जाने वाले मोड़ (10) बरही तालाब मोड़ (11) सांकरा से सियादेवी मोड़ तिराहा को चिन्हांकित किया गया है। जहां आवश्यकतानुसार संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर, गति अवरोधक, सड़क सुरक्षा कार्य कराया जाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सार्थक पहल की जा रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png