स्व.मंटी ढेक स्मृति फुटबॉल मैच के फाईनल मुकाबले में पँहुचे साँसद व विधायक..

0
180

खेल को हमेशा खेल भावना से खेले खिलाड़ी:-साँसद बैज

साँसद व विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेता खिलाड़ियों को किया पुरुष्कृत..

जगदलपुर(लोहंडीगुड़ा)/आज बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकुट विधायक राजमन बेंजाम ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम उसरिबेड़ा के हाई स्कूल ग्राउंड में 28 नवंबर से हो रहे स्व.मंटी ढेक फुटबॉल 2021 मेमोरियल फुटबॉल कप के फाईनल मैच में पंहुचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही साँसद व विधायक द्वारा विजेता टीम को पुरुष्कृत किया गया..यह फ़ाइनल मैच टीम उसरिबेड़ा और फुटबॉल अकादमी जगदलपुर के मध्य खेला गया जिसमें फुटबॉल अकादमी जगदलपुर ने उसरिबेड़ा को 0-2 गोल से हरा कर विजयी हुई,यह दोनों गोल खिलाड़ी संदीप ध्रुव के द्वारा किया गया।जिसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकुट विधायक राजमन बेंजाम द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is tadap.jpg

मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे बस्तर साँसद बैज ने मैच के दौरान कहा-खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए,खेल से जहां शरीर का विकास होता है,वहीं इससे मनोरंजन के साथ प्रेम की भावना भी विकसित होती है,जीत और हार जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है,आज जीतने वाला कल हार और आज हारने वाला कल जीत भी सकता है,साँसद बैज ने कहा विजेता खिलाड़ियों को और कड़ी मेहनत कर और आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए,वहीं जीत से वंचित खिलाड़ियों को ज्यादा अभ्यास कर हाथ से खोई हुई जीत को पाने के लिए संकल्प लेना चाहिए,इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया इसके लिए मैं दोनो टीम के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ..

इस दौरान सांसद दीपक बैज,विधायक चित्रकूट राजमन बेंजाम,जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,जनपद पंचायत अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप,उपाध्यक्ष योगेश बैज,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय,केदार ढेक,सांसद प्रतिनिधि गीदम प्रवीण राणा,सुंदर सोढ़ी,पार्षद कमलेश पाठक,मनोज यादव बड़ी संख्या में खेल प्रेमी,ग्रामीणजन एवँ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।