10 करोड़ के 113 कार्यों से होगा शहर का कायाकल्प: रेखचंद जैन

0
53
  • संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री का जताया आभार
  • एमआईसी के अनुमोदन के बाद राज्य शासन भेजे गए थे प्रस्ताव

जगदलपुर नगरीय प्रशासन व विकास विभाग ने जगदलपुर शहर के विकास से जुड़े 10 करोड़ 27 लाख रुपए से अधिक की लागत वाले 113 कार्यों को मंजूरी दी है। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि जनता व पार्षदों की मांग पर स्वीकृत इन कार्यों से शहर के विकास को गति मिलेगी एवं शहर का कायाकल्प होगा। बड़ी राशि की मंजूरी के लिए श्री जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया का आभार माना है।नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के संसदीय सचिव तथा जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बस्तर के विकास का शिल्पी बताते हुए कहा है कि वे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढ़बो नवा बस्तर अऊ नवा जगदलपुर की दिशा में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल पर बस्तर के समग्र विकास में जुटे हुए हैं। ज्ञात हो कि फरवरी में रायपुर में हुई नगरीय निकायों की बैठक में संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस बारे में प्रस्ताव दिया था। एमआईसी की स्वीकृति तथा संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पश्चात निर्माण कार्यों के प्रस्ताव सरकार को भेजे गए थे। राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने पर जैन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने शहरवासियों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते तक जगदलपुर शहर और बस्तर जिले के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।