शिक्षिकाओं को दूर दराज में पदस्थ करने पर विधायक बघेल ने जताई नाराजगी

0
49
  • आयुक्त बस्तर संभाग को पत्र लिखकर निकटतम विकासखंडों में पदस्थ करने के लिए कहा

बस्तर राज्य के विभिन्न भागों में खासकर बस्तर संभाग में शिक्षिकाओं की पदास्थपना में नियमों की अनदेखी की गई है। शिक्षिकाओं को गृहजिले के निकटम विकासखंडों की शालाओं में पदस्थ न कर दूर दराज के दीगर जिलों की शालाओं में पदस्थ कर दिया गया है। क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए बस्तर संभाग के कमिश्ननर को पत्र लिखकर शिक्षिकाओं को उनके गृहग्राम अथवा गृहनगर की निकटतम शालाओं में पदस्थ करने के लिए कहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक लखेश्वर बघेल एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग से मुलाकात कर पदोन्नति उपरांत शिक्षिकाओं की पदास्थापना में की गई मनमानी से उन्हें अवगत कराया। संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि पदोन्नति के बाद महिला शिक्षकों को गृह जिला में पदस्थ न कर अन्य जिलों के दूरस्थ अंचलों में पदस्थ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल को ज्ञापन सौंपकर मामले पर संज्ञान लेने का निवेदन किया। विधायक लखेश्वर बघेल ने पदांकन प्रक्रिया में शिक्षिकाओं के साथ हुई नाइंसाफी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कमिश्नर बस्तर संभाग को पत्र लिख इन कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करने के लिए कहा है। संघ का प्रतिनिधि मण्डल संयुक्त संचालक शिक्षा आरपी आदित्य को भी ज्ञापन सौंप समस्या से अवगत कराया और उनसे आग्रह किया कि दूरस्थ जिलों में पदस्थ कर दी गईं शिक्षिकाओं को उनके गृह जिले में निवास स्थान के नजदीक की शालाओं में पदस्थ किया जाए। शिक्षिकाओं की नियम विरुद्ध पदास्थपना पर संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन, संभागीय अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी जगदलपुर, कौशल कुमार नेताम कोंडागांव, राकेश कुमार सोनी, लीलाराम पटेल, मेनका ठाकुर, अमेश मरकाम, ललिता कोर्राम, अनुसुईया देवांगन, ईश्वरी नेताम, मंगतीन नेताम, संगीता साहू, उमेश्वरी पटेल उपस्थित थे।