प्रदेश शासन पीएम आवास रोक कर गरीबों के उपर किया कुठाराघातःध्रुवे

0
167
  • झूठे वादे विकासवाद का थोथा नारा देकर प्रदेश सरकार अपने नाकमियों को रही छुपा

दल्लीराजहरा 10 फरवरी । सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान भाजपा की सोच किसानों के प्रति कभी नही रही पर प्रतिक्रिया देते सांसद प्रतिनिधि ने कहा की यह वही मुख्यमंत्री है जो छत्तीसगढ़ की जनता व युवाओं से 36 वादे किये थे जिसमें एक भी वादे को पुरा नही किया। 4 साल प्रदेश की सत्ता में रहने के बाद भी 2017 से किसानों का कर्ज अभी तक माफ नही किया किसानों को उनकी फसल का दो सालों का बकाया बोनस अभी तक नही मिला,साथ ही विक्रम ध्रुवे ने यह भी आरोप लगाया की कांग्रेस की भूपेश सरकार पीएम आवास रोक कर गरीबों के उपर कुठाराघात किया है। राज्य सरकार के अंशदान नही मिलने के कारण गांव के ग्रामिण आवास योजना के कारण कर्ज में डूब गये है आधे अधूरा आवास का निर्माण कर गांव के ग्रामीण आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने राशि की आस लगाये बैठे है। विक्रम ध्रुवे ने कांग्रेस सरकार पर यह भी आरोप लगाया की भूपेश सरकार इन चार सालों की सत्ता में रह कर झूठे वादे विकासवाद का थोथा नारा देकर अपने नाकमियों को छिपाने का बेखूबी कार्य करते हुए प्रदेश के किसान युवा व आम जनता को भ्रमित कर रही है।साथ ही यह भी कहा की छत्तीसगढ़ राज्य के भूपेश सरकार को विकास कार्यों के लिए मोदी सरकार ने नौ हजार चार सौ करोड़ रूपये से भी ज्यादा राशि दिये है उसके बाबजूद प्रदेश में विकास कार्य शुन्य है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home