आवास विहीन को आवास उपलब्ध कराएं राज्य सरकार – संतोष बाफना

0
56
  • वंचितों को प्रधानमंत्री आवास देना होगा – संजय पांडे
  • राज्य की कांग्रेस सरकार गरीबों के हक को मार रही है – सुरेश गुप्ता

जगदलपुर – शहर के अनुकूल देव वार्ड एवं विवेकानंद वार्ड में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को लेकर शिविर लगाया गया एवं वार्ड में आवास विहीन परिवार, जिन्हें आवास मिलना था- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के राज्यंश की राशि नहीं देने पर उन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिली, जिसके कारण कई गरीब और जरूरतमंद प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए, वंचित एवं पात्र प्रधानमंत्री आवास मिले इसके लिए राज्य सरकार के नाम से आवेदन भराकर आवास उपलब्ध कराने हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार जन जागरण का कार्य वार्डों में जाकर किये जा रहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा आवास योजना को बंद कर, गरीबों के अधिकार को मारा है एवं उनको मिलने वाले आवाज से वंचित किया है जनता इसका जवाब जरूर देगी। भूपेश सरकार जल्द से जल्द लोगों को आवास उपलब्ध कराएं जिससे लोगों को अपना स्वयं का पक्का मकान मिल सके। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि, गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास ना मिले इसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने किस तरह से कुचक्र रचा इसकी जानकारी सभा में दी एवं गरीबों का आवास दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से संकल्पित होकर पूरी लड़ाई को लड़ेगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर भाजपा के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता द्वारा वंचित और गरीब परिवार को आवास मिले यह सपना देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है परंतु राज्य की भूपेश सरकार इस पर रोक लगाकर गरीबों के अधिकार का हनन किया है जनता कभी इसे माफ नहीं करेगी कांग्रेस सरकार द्वारा जिस तरह से कुठाराघात करते, गरीबों को आवास से रोका गया है उसे भारतीय जनता पार्टी अपनी लड़ाई बनाकर गरीबों के अधिकार की लडेगी। कार्यक्रम में आवास विहीन पात्र हितग्राही के परिवार एवं भारतीय जनता पार्टी समस्त वार्ड स्तरीय कार्यकर्ता अप्पल नायडू अभय दीक्षित संतोष बाजपेई अरविंद मिश्रा ननकू द्विवेदी ढाकेश्वरी पांडे संतोष पांडे खलील खान के साथ बूथ के कार्यकर्ता मौजूद थे ।