- पांच परिवारों को मिली 16 लाख से अधिक की मुआवजा राशि
- सीएम के निर्देश व विधायक की पहल पर जल्द मिली सहायता
जगदलपुर संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने गुरुवार को विधायक कार्यालय में एनएमडीसी स्लरी पाइप लाइन प्रभावित परिवारों को चेक सौंपे। पांच परिवारों को 16 लाख 33 हजार 687 रुपये से अधिक की मुआवजा राशि के चेक दिए गए। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की पाईप लाईन लगाने में अनेक ग्रामीणों की जमीन प्रभावित हुई है। जमीन के एवज में प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा राशि दिलाने के लिए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने व्यापक पहल की थी। जैन की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुआवजा राशि का भुगतान जल्द करने के निर्देश दिए थे। अंततः मुआवजा राशि के चेक जारी कर दिए गए, जिनका वितरण संबंधित ग्रामीणों को संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने किया।बिलोरी ग्राम के संपत बघेल, मंगलसाय बघेल, गेलमनी, मोहन तथा बिरलेखन बघेल ने विधायक जैन से चेक प्राप्त किया। जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रभावितों को तत्काल सहायता मिल रही है। हितग्राहियों ने विधायक जैन की पहल की खूब सराहना की। इस दौरान नगर निगम पार्षद सूर्या पानी, संतोष सिंह समेत उक्त गांवों के प्रमुख व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।