आदिम संस्कृति के संरक्षण में लगी है भूपेश सरकार : जैन

0
58
  • चिलकुटी में कार्तिक पूजा विसर्जन में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद
  • गोवर्धन पूजा के दिन स्थापित की गई थी भगवान कार्तिक की प्रतिमा

जगदलपुर गोवर्धन पूजा के दिन से अंचल के कई गांवों में भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा पूर्वक आराधना की गई। प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से हुआ। ग्राम चिटकुल में आयोजित भगवान कार्तिकेय की पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन भी शामिल हुए।

आरंभ में ग्रामीणों ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं अन्य नेताओं का भव्य स्वागत किया। जैन ने भगवान कार्तिकेय की विधि – विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर की सुख शांति समृद्धि की कामना की। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेस नेताओं के साथ ग्राम पंचायत बड़े मुरमा के आश्रित ग्राम चिलकुटी में आयोजित कार्तिक पूजा विसर्जन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिम संस्कृति एवं मान्यताओं के संरक्षण और उन्हें बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा पद्धति एवं मान्यताओं को आगे बढ़ाने के लिए देव गुड़ियों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की मंशा है कि लोक परम्पराएं युगों युगों तक कायम रहें। इसीलिए परम्पराओं से भावी पीढ़ी को जोड़े रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिम लोक परंपराओं के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में ठोस काम कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, नीलू राम बघेल मंदार सरपंच, सुनील दास, राधा माधव दास, मुन्ना सेठिया, लक्ष्मण सेठिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।