जगदलपुर। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने मंगलवार को अपने राजस्थान और पंजाब प्रवास के दौरान पंजाब के डेरा बस्सी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उद्योग तथा राजस्थान लिक्वर लिमिटेड का अवलोकन किया। जहां अनाज (चांवल) से एथनॉल उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाई में एथनॉल उत्पादन की बारीकियों को समझा। एथनॉल उत्पादन की प्रक्रिया में उत्पादित होने वाले बाई प्रॉडक्ट्स के लिए उपलब्ध बाजार एवं उनके मूल्य की जानकारी प्राप्त की। मंत्री के इस प्रवास में सीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक अरूण प्रसाद, अपर संचालक उद्योग प्रवीण शुक्ला, विभाग के ओएसडी आलोक त्रिवेदी, सीएसआईडीसी के जीएम ओपी बंजारे सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे। भ्रमण के दौरान इकाई प्रबंधन ने एथनॉल की उत्पादन लागत निर्धारण से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रतिनिधिमंडल को प्रदान की। लखमा को वहां के अफसरों ने अनाज से एथनॉल उत्पादन से होने वाले फायदे आदि की जानकारी दी।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार