खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष किशोर माहिती द्वारा राजहरा इंजीनियरिंग वर्क्स के संचालक एवं एसकेएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष पर ठेका श्रमिकों की हाजिरी में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया

0
866

दल्लीराजहरा – भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खदान मजदूर संघ भिलाई के राजहरा शाखा के अध्यक्ष किशोर कुमार माहिती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि m/s राजहरा इंजीनियरिंग वर्क्स सहकारी समिति मर्यादित के संचालक एवं खदान में कार्यरत एटक से संबंध श्रमिक संघ एसकेएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष अनील यादव द्वारा संचालित cs प्लांट राजहरा के ठेके में श्रमिकों की हाजिरी में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। श्रमिकों द्वारा संघ से हाजिरी में गड़बड़ी की शिकायत करने पर संघ ने इसकी शिकायत इस ठेके के ऑपरेटिंग अथॉरिटी से की और जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑपरेटिंग अथॉरिटी ने श्रमिकों की हाजिरी का

This image has an empty alt attribute; its file name is image-30.png

कार्य जो पहले ठेकेदार के द्वारा किया जाता था उसे इस माह से बंद कर सभी श्रमिकों का कार्ड टाइम ऑफिस में डालना शुरू कर दिया है।प्रबंधन के इस पहल का भारतीय मजदूर संघ स्वागत करता है साथ ही उम्मीद करता है कि इसी तरह खदान के सभी ठेकों में शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। भारतीय मजदूर संघ सहकारी समिति के अध्यक्ष अनिल यादव व एटक एस के एम एस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा श्रमिकों की हाजिरी में छेड़छाड़ करने एवं श्रमिकों से 26 दिन कार्य कराने के बाद उन्हें मात्र 20 दिन का वेतन देने की कड़ी निंदा करता है।साथ ही इस बात की भी कड़े शब्दों में निंदा करता है कि ठेकेदार अनिल यादव व एसकेएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा वैसे तो श्रमिक हित की बड़ी-बड़ी बातें की जाती है श्रमिक हित में इनकी यूनियन द्वारा माइन्स ऑफिस गेट में धरना प्रदर्शन कर खदान में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम वेतन (केंद्र सरकार द्वारा तय) दिलाने की बात की जाती है मगर खुद एसकेएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा इस तरह से गरीब श्रमिकों का शोषण करना बहुत ही शर्मनाक है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

भारतीय मजदूर संघ को ऐसी आशंका है कि अगर अनिल यादव सोसायटी अध्यक्ष के एक ठेके में इस तरह का भ्रष्टाचार है तो इसके द्वारा राजहरा खदान में संचालित सभी ठेकों की जांच की जानी चाहिए साथ ही इस सोसाइटी के द्वारा विगत 5 वर्षों में जितने भी ठेके संचालित किए गए होंगे सभी की जांच की मांग भी संघ करेगा और भारतीय मजदूर संघ प्रबंधन से उम्मीद करेगा कि अगर जांच में सोसायटी के ठेकों मैं भ्रष्टाचार में पाया जाता है तू जिस तरह खदान में कार्य करने वाले बाकी ठेकेदारों को उनके गलती के अनुरूप प्रबंधन द्वारा दंडित किया जाता है उसी तर्ज पर अनिल यादव के सोसाइटी पर गड़बड़ी (भ्रष्टाचार) साबित होने पर दंडित किया जाए। किशोर कुमार माईती, अध्यक्ष खदान मजदूर संघ भिलाई, भारतीय मजदूर संघ शाखा दल्ली राजहरा |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png